केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना की तर्ज पर ही राजस्थान सरकार ने भी सीएम किसान योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राजस्थान के सभी पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है।
सीएम भजन लाल शर्मा ने सीएम किसान योजना की पहली क़िस्त 30 जून 2024 को प्रदेश के लगभग 65 लाख किसानो के खातों में 1000 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई थी। अब किसानों को सीएम किसान योजना की दूसरी क़िस्त का बेसब्री से इन्तजार है।
सीएम किसान योजना के तहत हर साल 2000 रुपए देने का प्रावधान किया गया है। इस राशि को तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी। सीएम किसान योजना की पहली क़िस्त के तहत किसानो के खातों में 1000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
इसके बाद इस योजना के तहत दूसरी और तीसरी किस्ते के 500-500 रुपए ट्रांसफर किये जाएंगे। इस प्रकार से इस योजना के तहत प्रत्येक किसान के खाते में तीन किस्तों में 2000 रुपए की कुल राशी भेजी जाएगी।
वही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानो को हर साल 6000 रुपए की राशि दी जा रही है। यह 6000 रुपए की राशि भी तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। प्रत्येक क़िस्त चार माह के अंतराल में भेजी जाती है।
इस योजना की प्रत्येक क़िस्त 2000 रुपए की रहती है। पीएम किसान योजना की अब तक 18 किस्ते किसानो को भेजी जा चुकी है। 18 वीं क़िस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी।
राजस्थान के किसानो को पीएम किसान योजना के अतिरिक्त सीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपए की अतिरिक्त राशि का भी लाभ दिया जा रहा है। यानी की प्रदेश के किसानो को हर साल कुल 8000 रुपए की राशि दी जा रही है।
वे किसान जो राजस्थान के मूल निवासी है और वे पीएम किसान योजना के पात्र किसान है उन्हें हर साल 8000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। पीएम किसान योजना के तहत हर साल 11 करोड़ से भी अधिक किसानो को लाभ दिया जा रहा है जबकि सीएम किसान योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख से भी अधिक किसानो को लाभ दिया जा रहा है।
अब किसानो के मन में यही सवाल है की सीएम किसान योजना की दूसरी क़िस्त कब जारी की जाएगी? हम आपके इसी सवाल को लेकर इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले है और साथ ही इस योजना की पूरी जानकारी बताने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
सीएम किसान योजना की दूसरी क़िस्त कब जारी होगी?
मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दूसरी क़िस्त कब जारी होगी, इसे लेकर किसान लगातार सवाल कर रहे है। मुख्यमंत्री किसान योजना की दूसरी क़िस्त राजस्थान सरकार अपनी पहली वर्षगांठ के पूरी होने के अवसर पर जारी कर सकती है।
यानी की राजस्थान सरकार की भजन लाल सरकार का इसी महीने यानी की दिसंबर में पहला वर्ष पूरा होने जा रहा है। इसी उपलक्ष में राजस्थान सरकार किसानो को बड़ा तोहफा दे सकती है। राज्य सरकार द्वारा अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में किसानो के लिए दूसरी क़िस्त जारी की जा सकती है।
हालांकि, सीएम किसान योजना की दूसरी क़िस्त के जारी होने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तोर पर घोषणा नहीं की गई है। संभावना है की राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर किसानो को दूसरी क़िस्त का लाभ दिया जा सकता है।
सीएम किसान योजना का स्टेटस कैसे चेक करे?
सीएम किसान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आप हमारे निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो-
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
- आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ पर आपको फॉर्मर कॉर्नर के ऑप्शन पर क्लीक करना है।
- स्टेटस और लिस्ट ऑप्शन देखे और इसके बाद यहाँ अपने राज्य का नाम चयन करना हे और अपनी ग्राम पंचायत का चयन ककर लेना है।
- इसके बाद आप अपने पञ्जीकृति नंबर और आधार नंबर की मदद से अपना स्टेटस चेक कर सकते हे।
- आपके सामने लाभार्थी सूचि खुलकर आ जाएगा जहा आप अपना स्टेस्ट्स चेक कर सकते हो।