केंद्र सरकार देश की महिलाओ के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओ का संचालन कर रही है। सरकार महिलाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए कई प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ का संचालन कर रही है। इसके आलावा सरकार महिलाओ के हित के लिए नई- नई योजनाओ की भी घोषणा करती रहती है।
इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है जो की महिलाओ के लिए ख़ास रहने वाली है। प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर 2024 को एलआईसी बीमा सखी योजना की शुरुआत कर दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पानीपत हरियाणा से LIC Bima Sakhi Scheme 2024 को लॉन्च कर दिया है।
इस योजना का उद्देश्य 18 से 70 साल की शिक्षित महिलाओ को सशक्त बनाना और उन्हें रोजगार प्रदान करना। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एलआईसी बीमा सखी योजना चलाई जाएगी। इस योजना के तहत 10वीं पास महिलाओ को लोगो में वित्तीय समझ को बढ़ाने और बीमा की अहमियत बताने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस ट्रेनिंग के दौरान ही महिलाओ को पैसे भी दिए जाएंगे। ट्रेनिंग के बाद दसवीं पास ये महिलाए बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकेगी। इसके आलावा वे महिलाए जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर रखी है उन्हें एलआईसी में विकास अधिकारी यानी की डेवलेपमेंट ऑफिसर बनने का मौका दिया जाएगा। इस योजना के तहत महिलाओ को बीमा से जुड़े काम के लिए सक्षम बनाया जाएगा। आइए जानते है इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी –
एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत इन महिलाओ को मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत निम्न पात्रताए रखने वाली महिलाओ को लाभ दिया जाएगा-
– इस योजना का लाभ 18 से 70 साल की उम्र की महिलाओ को दिया जाएगा।
– इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम 10वीं पास होना जरुरी है।
– इस योजना के तहत महिलाओ को 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
– ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात 10th पास महिलाओ को एलआईसी बीमा एजेंट बनने का मौका दिया जाएगा।
– ट्रेनिंग के दौरान महिलाओ को पैसे भी दिए जाएंगे।
– बेचलर पास महिलाओ को इस योजना के तहत ट्रेनिंग के पश्चात् विकास अधिकारी बनने का मौका दिया जाएगा।
एलआईसी बीमा सखी योजना के लाभ
एलआईसी बीमा सखी योजना भारत सरकार की एक नई पहल है। जिसका उद्देश्य शिक्षित महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना। इसके साथ ही महिलाओ को वित्तीय समझ विकसित करने के उद्देश्य से भी इस योजना को लांच किया गया है।
इस योजना के तहत 3 साल की ट्रेनिंग के पश्चात जॉब करने का अवसर प्राप्त कर सकेगी। वही इस योजना के तहत ट्रेनिंग के दौरान आर्थिक सहायता राशि भी दी जाएगी। वे महिलाए जो अपना टारगेट पूरा करेगी उसे अलग से कमीशन भी दिया जाएगा।
इस योजना के पहले फेज में 35 हजार महिलाओ को एलआईसी एजेंट के रूप में काम दिया जाएगा। इसके बाद 50 हजार महिलाओ को ओर लाभ दिया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।