भारतीय जीवन बीमा निगम ने आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी विद्यार्थियो के लिए एक नई स्कीम की शुरुआत की है जिसका नाम एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना है। इस योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को एलआईसी द्वारा 40000 रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
ताकि इनकी शिक्षा में आर्थिक तंगी की वजह से कोई रुकावट नहीं आए। इस योजना के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा कर दी है। LIC Golden Jubilee Scholarship 2024-25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर रखी गई है।
इस योजना के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर लाभ ले सकते है। यदि आप भी इस योजना में अपना आवेदन करना चाहते हो तो इस योजना की आवेदन की अंतिम तिथि से पहले पहले अपना आवेदन पूरा कर ले। आवेदन करने के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप की पात्रताए, स्कॉलरशिप राशि, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
इन स्टूडेंट को मिलेगा योजना का लाभ
एलआईसी के द्वारा 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट के लिए एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। इस योजना का लाभ डिग्री, डिप्लोमा या अन्य कोर्स में अध्ययनरत स्टूडेंट को दिया जाएगा। इस योजना के तहत पात्र स्टूडेंट को 15000 रुपए से 40000 रुपए प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा।
यदि आप भी इस स्कॉलरशिप में अपना आवेदन करना चाहते हो तो 22 दिसंबर 2024 से पहले पहले अपना आवेदन कर सकते है। इस योजना का लाभ रेगुलर स्टूडेंट को ही दिया जाएगा। इसके साथ बालिकाओ को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना में आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा।
इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट को ही दिया जाएगा। एलआईसी के मुताबिक़ एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना का लाभ उन स्टूडेंट को दिया जाएगा जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2021-22, 2022-23 या 2023-24 में 10वीं और 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंक हासिल किए हो और शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत हो। इस स्कॉलरशिप को दो भागो में बांटा गया है। सामान्य छात्रवृति और लड़कियों के लिए विशेष छात्रवृति
सामान्य छात्रवृति और विशेष छात्रवृति कितनी दी जाएगी?
सामान्य छात्रवृति के अंतर्गत लड़के और लड़किया दोनों पात्र होंगे। चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी उच्च शिक्षा करने वाले स्टूडेंट को इस योजना के तहत 40000 रुपए प्रति वर्ष की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इसके आलावा वे स्टूडेंट जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना बीटेक का कोर्स कर रहे उन्हें 30000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
इसके आलावा वे स्टूडेंट जिन्होंने सरकारी कॉलेज से वोकेशनल कोर्स में दाखिला लिया है या फिर किसी भी सरकारी कॉलेज से आईटीआई कर रहे है उन्हें हर साल 20000 और 10000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
वही स्पेशल छात्रवृति योजना के तहत लड़कियों को दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्स या आईटीआई कोर्स के लिए हर साल 15000 रुपए दिए जाएंगे जो की 7500 रुपए की दो किस्तों में दिए जाएंगे।
एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन कैसे करे?
एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करने के लिए आप हमारे निम्न स्टेप्ड को फॉलो कर सकते हो-
- इस स्कालरशिप में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
- आपके सामने सबसे पहले होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- होम पेज पर आपको गोल्डन जुबली स्कालरशिप के लिए आवेदन का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लीक कर लेना हे।
- क्लीक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा ।
- यहाँ पर आपको अप्लाई हर फॉर स्कालरशिप स्कीम 2024 का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना हे।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- इस आवेदन फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक भरना हे।
- इसके बाद आपको मांगे जाने वाले आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर लेने है।
- अंत में आपको सब्मिट कर लेना हे और आवेदन की रसीद प्राप्त कर लेनी हे।