राज्य सरकार किसानो और पशुपालको के लिए कई प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाए चला रही है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने पशुपालको के लिए एक ओर योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पशुपालको को उनके पशुओ पर 40,000 रुपए तक बीमा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
इस योजना के तहत राज्य सरकार कुल 21 लाख पशुओ का बीमा करने वाली है। इस योजना का तहत गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और ऊंट पालको को 40000 रुपए का निःशुल्क बीमा। राज्य सरकार ने पशुपालको के हितो को ध्यान में रखते हुए उनके पशुओ के बीमा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है जिसका नाम मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना है। इस योजना की घोषणा वित्तीय वर्ष 2024 के बजट में की थी, जिसकी शुरुआत कर दी गई है।
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत प्रदेश के 5-5 लाख दुधारू गाय/ भैंस, 5-5 लाख भेड़/ बकरी, 1 लाख ऊंट का बीमा किया जाएगा। इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, आप इस योजना में 12 जनवरी 2025 तक अपना आवेदन कर सकते हो। इस योजना के लिए सरकार ने कुल 400 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है।
इस योजना के तहत पशुपालको के पशुओ का निःशुल्क बीमा कर उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। बीमित पशुओ की मृत्यु हो जाने पर राज्य सरकार पशुपालको को आर्थिक संबल प्रदान करेगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के सभी पात्र पशुपालको को लाभ देगी। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस योजना की पात्रताए, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की पात्रताए और शर्ते
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के लिए निम्न पात्रताए और शर्ते रखी गई है-
- इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी जन आधार कार्ड धारक पशुपालको को दिया जाएगा।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक बीमा विभाग से प्रदत एप्प या सॉफ्टवेयर में योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते है।
- इस योजना के लिए प्रथम प्राथमिकता गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक पशुपालको, लखपति दीदी पशुपालको को दी जाएगी।
- इस योजना के तहत केवल टेग्ड पशुओ का ही बीमा किया जाएगा।
- इस योजना के तहत अधिकतम 2 दुधारू गाय, 2 दुधारू भैंस, 1 दुधारू बकरी, 10 भेड़ और 1 ऊंट वंश पशु का निःशुल्क बीमा किया जाएगा।
- इस योजना के तहत उन्ही पशुआओं का बीमा किया जाएगा जिनका पहले किसी अन्य पशु बीमा योजना के अंतर्गत बीमा नहीं किया गया हो।
- इस योजना के तहत प्रथम चरना में 21 लाख पशुओ का बीमा किया जाएगा।
- मंगला पशु बीमा योजना के तहत देशी/ संकर दूध देने वाले पशु जैसे गाय, भैंस, भैंस, भेड़, बकरी, ऊंट का एक वर्ष के लिए निःशुल्क बीमा किया जाएगा।
- आवेदन की संख्या अधिक होने पर लॉटरी के माध्यम से चुनाव होगा।
- इस योजना के तहत गाय, भैंस और ऊंट पशुपालो को बीमा के तहत 40000 रुपए की राशि दी जाएगी। वही बकरी और भेड़ के लिए 4000 रुपए की बीमा राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में आवेदन कैसे करे?
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना पड़ेगा। इस योजना में आवेदन MMPBY मोबाइल एप्प या वेबसाइट के तहत कर सकते है या फिर आप अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते हो। इस योजना की आवेदन की अंतिम तारीख 12 जनवरी रखी गई है।
आप इस योजना की अंतिम तारीख से पहले पहले आवेदन करके लाभ ले सकते हो। इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए निर्धारित किए गए है। आप आधिकारिक वेबसाइट https://mmpby.rajasthan.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हो।