रीट परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में करवाया जाएगा। ऐसे में विभाग के द्वारा भी परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। परीक्षा के सफल क्रियान्वन के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 1 दिसंबर से शुरू कर दिए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 दिसंबर से अपना आवेदन कर कर सकते है। राजस्थान में होने वाली रीट परीक्षा का आयोजन एक ही दिन होने वाला है। इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।
राजस्थान स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने दिशा निर्देश दिए की अभ्यर्थियों को उनके निकटतम जिले में ही परीक्षा केंद्र दिए जाने की कोशिश रहेगी। ताकि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को लंबा सफर तय न करना पड़े और उन्हें कोई परेशानी न हो।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन 1 दिसंबर 2024 से कर सकेंगे। शिक्षा विभाग परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर मंथन में जुट गया है।
रीट परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने गोपनीयता और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए कड़ा इंतजाम करने के लिए निर्देश दिए है। प्रश्न पत्र को बनाने, इनके रखरखाव करने आदि के लिए सावधानी बरतने और परीक्षा के सफल क्रियान्वन करने के लिए निर्देश दिए है। आइए जानते है संपूर्ण खबर विस्तार से-
REET Exam 2025: Update
अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा महकमा अपनी तैयारी में लग गया है। ताकि परीक्षा में कोई घोटाला न हो और परीक्षा सुनियोजित तरिके से संपन्न हो।
रीट परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया की परीक्षा केंद्र का निर्धारण अभ्यर्थियों के निकट जिलों में ही दिए जाए ताकि अभ्यर्थियों को परेशानी न हो।
इसके साथ ही इन्होने परीक्षा को एक ही दिन करवाए जाने के लिए भी संभावनाए तलाशने के निर्देश दिए है। पिछले समय कांग्रेस सरकार के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन करवाया गया था और अब भजन लाल सरकार द्वारा 2 साल बाद इस परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है।
ऐसे में इस बार परीक्षा में 13 से 15 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए विभाग कुल रिक्त पदों का आंकड़ा जुटाने में भी लगी हुई है। ताकि फाइनल नोटिफिकेशन में खाली पदों की जानकारी भी अभ्यर्थियों को दी जा सके।