राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार है। इस बार रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा करवाया जाएगा।
विभाग द्वारा अभी तक रीट पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है जिससे सभी अभ्यर्थी नाराजगी जता रहे है।
कुछ दिनों पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की थी शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना 25 नवंबर 2024 को जारी की जाएगी और आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
अभ्यर्थी नोटिफिकेशन के इन्तजार में बैठे है। विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने में देरी होने से अभ्यर्थी काफी चिंतित है। आइए जानते है की शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन कब जारी होगा और आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?
REET 2025 Notification: Update
बीते मंगलवार को स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने रीट परीक्षा 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में इन्होने अधिकारियों को प्रश्न पत्र की गोपनीयता और प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए निर्देश दिए है।
इसके साथ ही इस बैठक में अभ्यर्थियों के लिए नजदीकी परीक्षा केंद्र देने पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा की रीट परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा और यह भी कहा की शिक्षक पात्रता परीक्षा को एक ही दिन करवाने की हमारी कोशिश रहेगी।
इसके साथ ही शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा की रीट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन फीस रीट 2022 के सामान ही रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दो से तीन दिन के अंदर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
रीट परीक्षा का आयोजन दो लेवल में किया जाएगा
रीट परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा। इस शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो लेवेल में किया जाता है। लेवल 1 प्राथमिक शिक्षक के लिए जबकि लेवल 2 माध्यमिक शिक्षक के लिए होता है।
अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार इन परीक्षाओ में अपना आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थीयो की योग्यता के अनुसार या तो वे लेवल 1 में या वे लेवल 2 में या दोनों में अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन शुल्क नियमानुसार पिछली बार की तरह ही रहने वाला है।
इस बार परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा करवाया जा रहा है। विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने में देरी की जा रही है।
नोटिफिकेशन जारी करने की घोषणा 25 नवंबर के लिए की गई थी लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, उम्मीद है की अब जल्द ही कुछ दिन में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
पिछले बार की रीत परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को की गई थी। विभाग ने आंसर की 19 अगस्त को जारी कर दिया था और रिजल्ट 29 सितंबर को जारी कर दिया था।
रीट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कैसे करना होगा?
- रीट परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in को विजिट करना होगा
- इसके बाद आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जाओगे।
- होम पेज पर आपको रीत परीक्षा 2025 के टेब पर क्लीक कर लेना है।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन करे के विकल्प पर क्लीक कर लेना हे
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- इस आवेदन को ध्यानपूर्वक भरना हे और आवश्यक सभी दस्तावेज अपलोड कर लेने हे
- इसके बाद आपको अंत में सब्मिट के विकल्प पर क्लिक कर लेना हे और आवेदन की रसीद प्राप्त कर लेनी हे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में REET 2025 Notification से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। निरंतर अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प या टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है।