केंद्र और राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओ का संचालन कर रही है। महिलाओ के उत्थान के लिए और उनको सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकारो अपने अपने राज्य में अलग अलग प्रकार की योजनाए चलाई जा रही है।
इसी कड़ी में हम आपको राज सरकार द्वारा शुरू की गई योजना “नंदा गौरा योजना” के बारे में बताने वाले है। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की ओर से संचालित नंदा गौरा योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस योजना के तहत बेटियों को वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत 12th कक्षा पास करने के बाद बेटियों को 51000 रुपए की राशि दी जाएगी। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप अपना ऑफलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हो। जो भी आवेदक इस योजना की पात्रताए रखते है वे इस योजना में आवेदन कर लाभ ले सकते है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस योजना की पात्रताए, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में विस्तार से बताने वाले है, आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
क्या है नंदा गौरा योजना?
राज्य सरकार द्वारा बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने और महिला सशक्तिकरण के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत बेटियों को आर्थिक लाभ दिया जाएगा ताकि वे अपनी पढ़ाई को जारी रख सके और उच्च शिक्षा को पूरी कर सके।
नंदा गौरा योजना के तहत बेटी के जन्म पर उन्हें 11000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके बाद 12th पास कर लेने के बाद 51000 रुपए की राशि दी जाएगी। इस प्रकार से इस योजना के तहत बेटियों को कुल 62000 रुपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। ताकि बेटियों की उच्च शिक्षा में कोई बढ़ा न आए।
नंदा गौरा योजना के लिए पात्रताए
नंदा गौरा योजना के लिए निम्न पात्रताए रखी गई है-
– इस योजना का लाभ केवल उत्तराखंड की मूल निवासी बालिकाओ को ही दिया जाएगा।
– इस योजना का लाभ परिवार की सिर्फ दो बेटियों को ही दिया जाएगा।
– यदि एक बालिका के लिए एक से अधिक बार आवेदन किया गया तो आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।
– इस योजना के लिए आवेदन बेटी के जन्म के 6 माह के भीतर ही आवेदन करना होगा।
– आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 रखी गई है इससे पहले पहले आवेदन करने वाली आवेदक ही पात्र होंगी।
नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
नंदा गौरा योजना में आवेदन करने के लिए आप हमारे निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
– सबसे पहले आपको नंदा गौरा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
– होम पेज पर आपको स्टूंडेट के विकल्प पर क्लीक करना होगा।
– इसके बाद आपको एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लीक कर लेना हे।
– इसके बाद आपको फॉर्म डाउनलोड कर लेना हे।
– आवेदन में आवश्यक सभी जानकारी को दर्ज करके आवेदक को सबंधित ब्लॉक अफसर के पास जमा करा दे।