केंद्र सरकार द्वारा किसानो के लिए कई कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है। इन योजनाओ में से पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी एक प्रमुख योजना है। इस योजना के तहत देश के किसानो को हर साल तीन सामान किस्तों में आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह राशि किसानो के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की एक महात्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानो को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता देती है। यह राशि चार माह के अंतराल में 2000 रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है अर्थात प्रत्येक किस्त 2000 रुपए की रहती है।
इस योजना के तहत अब तक किसानो को 18 किस्ते उपलब्ध करा दी गई है। अब इस योजना के तहत किसानो को 19 वीं क़िस्त प्रदान की जाएगी। लेकिन इस क़िस्त को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने निकलकर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक़ पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं क़िस्त प्रदेश के उन किसानो को दी जाएगी जो फार्मर रजिस्ट्री का रजिस्ट्रेशन कराएंगे। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तार से बताने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
इन किसानो को नहीं मिलेगा 19वीं क़िस्त का लाभ
वे किसान जो फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाएंगे उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसल ऋण योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए किसानो को अब अपना फार्मर रजिस्ट्री करवानी पड़ेगी।
इस तरह प्रदेश सरकार ने किसानो के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य कर दिया है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए 31 दिसंबर 2024 लास्ट डेट रखी गई है। जिन किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं क़िस्त का लाभ लेना है वे जल्द से जल्द अपनी फार्मर रजिस्ट्री करवा ले। आइए जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल
क्या है फार्मर रजिस्ट्री?
बता दे की फार्मर रजिस्ट्री एक वेब आधारित एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन में किसानो के खेतो और किसानो की जानकारी को दर्ज किया जाता है। इस एप्प में भूमि पार्सल सूचना प्रणाली (एलपीएसआई), सामान्य चरागाहों की रजिस्ट्री और जैतून, हॉप, अंगूर फलों सहित वाइन उत्पादकों से जुड़ी सभी प्रणालियों के लिए डाटा शामिल रहता है। इस पोर्टल पर किसानो की पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी जैसे किसानो के आधार नंबर, खसरा खतौनी नंबर सहित भूमि के दस्तावेज आदि।
फार्मर रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाना होगा?
बताया जा रहा है की किसानो को फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं क़िस्त का लाभ लेने के लिए किसानो को अपना फार्मर रजिस्ट्री करवाना होगा। इसके लिए किसान आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अपना फार्मर रजिस्ट्री कर सकते है।
भारत सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी है। किसान इस अंतिम तिथि से पहले पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले ताकि वे पीएम किसान योजना की 19 वीं क़िस्त का लाभ ले सके। किसान चाहे तो अपने नजदीकी सीएएस सेंटर पर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
पीएम किसान योजना की 19वीं क़िस्त कब जारी होगी?
पीएम किसान योजना के तहत अब तक 18 किस्ते उपलब्ध करा दी गई है। किसानो को अब इस योजना की 19 वीं क़िस्त का इन्तजार है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो को हर चार माह के अंतराल में क़िस्त प्रदान की जाती है।
ऐसे में उम्मीद है की अब किसानो को 19 वीं क़िस्त फरवरी 2025 में दी जाएगी। हालांकि इसकी आधिकारिक तोर पर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। पीएम किसान योजना की पिछली क़िस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में PM Kisan Yojana 19th Installment से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। निरंतर अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प या टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है।