राजस्थान के बेरोजगार युवाओ के लिए भर्तियों का पिटारा खुलने वाला है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 65000 से भी अधिक पदों पर भर्ती ली जाएगी। जिनमे से ग्रुप दी, ड्राइवर समेत कई पदों पर भर्ती आयोजित करवाई जाएगी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए इस बार एक बेहतरीन मौका है।
राजस्थान में विभिन्न विभागों द्वारा कई अलग अलग पदों पर भर्तियां निकाली जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने साल 2025 के लिए एग्जाम कलेण्डर भी जारी कर दिया है। जिनमे नॉन सीईटी और सीईटी की कई भर्तियां शामिल है। कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी, प्रयोगशाल सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती जैसी कई भर्तियों के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है।
इन भर्तियों के लिए समय पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान सरकार ने इस बार के बजट में इस साल एक लाख से भी अधिक पदों पर भर्ती करवाने की घोषणा की है। ऐसे में कई पदों पर भर्ती निकलने वाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों में अपना आवेदन कर सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकेंगे।
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए योग्यताए
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 52 हजार से भी अधिक रिक्त पदों पर भर्ती ली जाएगी। इस भर्ती की परीक्षा तिथि के बारे में एग्जाम कैलेंडर में जानकारी दी गई है।
इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। योग्यता रखने वाले सभी उम्मीदवार अपना आवेदन कर लाभ ले सकेंगे। इस भर्ती के लिए योग्यता 10th पास रखी गई है। 10th पास सभी उम्मीदवार इस भर्ती में अपना आवेदन कर सकेंगे।
नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम में ही मांगे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को प्रायप्त समय भी दिया जाएगा। आवेदक अंतिम तिथि से पहले पहले अपना आवेदन कर भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की परीक्षा तिथि
राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम में किया जाएगा। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस भर्ती को सम्मान पात्रता परीक्षा के अंतर्गत नहीं रखा गया है। वे उम्मीदवार जिन्हों सीईटी का पेपर नहीं दे रखा है और वे न्यूनतम दसवीं पास है वे अपना आवेदन कर सकते हैl इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन 18 से 21 सितंबर को करवाई जाएगी। योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे।