राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 का आयोजन करवाया जाएगा। परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में करवाया जाएगा। ऐसे में सभी अभ्यर्थी इस परीक्षा के नोटिफिकेशन के इन्तजार में है।
कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह घोषणा की थी की रीट 2025 परीक्षा के नोटिफिकेशन को 25 नवंबर को जारी किया जाएगा और इसके आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होंगे। लेकिन अभी तक रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है जिससे की प्रदेश के लाखो अभ्यर्थियों को अभी और इन्तजार करना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक़ रीट का मामला हाईकोर्ट में चला गया है। इसी कारण नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा रहा है। हालांकि, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा की इस मामले का निस्तारण कर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के सरकारी अध्यापक बनने के लिए रीट पात्रता परीक्षा में पास होने के बाद मुख्य परीक्षा मे पास होना पड़ता है। पिछली बार कांग्रेस सरकार ने साल 2022 में रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया था।
दो साल बाद अब बीजेपी सरकार द्वारा इस परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। इस परीक्षा को आयोजित करवाने का जिम्मा इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने लिया है। लेकिन विभाग ने अभी तक न to नोटिफिकेशन जारी किया है और न ही आवेदन प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी दी है।
इसके चलते युवाओ को नोटिफिकेशन के लिए काफी इन्तजार करना पद रहा है। रीट नोटिफिकेशन को लेकर मदन दिलावर ने भी तक कोई सटीक जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा की टेक्नीकल इशू के कारण मामला कोर्ट में चला गया है।
इसे लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए की जल्द से जल्द इसका समाधान निकाला जाए। इसके बाद नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इससे पहले स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने रीट पेपर के गोपनीयता और इसके सुरखा इंतजाम को अधिकारियों को निर्देश दिए है।
इन्होने कहा की अभ्यर्थियों को उनका परीक्षा केंद्र गृह जिला में ही देने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी। इस परीक्षा का आयोजन एक ही दिन किया जाएगा।
REET 2025: Notification Update
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है। इसे जल्द से जल्द जारी करने की जांनकारी दी जा रही है। इस बार बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन द्वारा परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। रीट परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी करते ही इसके लिये आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन कर इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। रीट पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन के लिए अब अभ्यर्थी को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे।
REET 2025: Apply Process
रीत परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होते ही कुछ दिनों बाद इसके लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आवेदन करने के लिये आप निम्न प्रोसेस अपना सकते हो-
- सबसे पहले आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- होम पेज पर आपको रीट 2025 का लिंक दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक कर लेना हे।
- इसके बाद आपको अपना पंजीकरण कर लेना हे।
- लॉगिन करके आपको अपनी डिटेल भर लेनी हे
- इसके बाद आवेदन शुल्क भरके अंत में आवेदन को सब्मिट कर लेना हे।