राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजस्थान रीट परीक्षा 2024 के लिए नया नेगेटिव रुल लागू किया गया है। रीट परीक्षा में इस बार 4 विकल्प की जगह पांच विकल्प आएंगे।
यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आ रहा है तो आपको पांचवा विकल्प भरना होगा। यदि आप पांचवा विकल्प नहीं भरते हो तो ऐसे में 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
इस बार रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करेगी। बोर्ड ने यह जानकारी दी की इस बार परीक्षा में पांच विकल्प दिए जाएंगे और यदि कोई अभ्यर्थी चार विकल्पों मे से एक भी विकल्प नहीं भरता है तो ऐसे में उनके 1/3 अंक काटे जाएंगे।
रीट परीक्षा के लिए 16 दिसंबर 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आवेदन की अंतिम 15 जनवरी 2025 रखी गई है। वही रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम में अपना आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर करना होगा।
रीट के लिए अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार रीट 1 या रीट 2 में आवेदन कर सकता है। इसके अलावा दोनों में आवेदन करने का भी अभ्यर्थी के पास विकल्प रहेगा। यदि कोई अभ्यर्थी दोनों के लिए अपना आवेदन करना चाहता है तो उसे कुल 750 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
रीट परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सटे हो। परीक्षा फॉर्म भरने के बाद आवेदकों को संशोधन का मौका भी दिया जाएगा। आवेदक अपना आवेदन करते समय अपनी डिटेल ध्यानपूर्वक भरे ताकि बाद में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
रीट परीक्षा में लेवल 1 के लिए बीएसटीसी या डीएलएड अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते है। वही रीट परीक्षा लेवल 2 में बीएड अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते है।