Sarkari Holidays in December: बड़ी खबर! राजस्थान के सभी स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में दिसंबर माह में इतने दिन बंद रहेंगे, जानिए पूरी खबर

नवंबर माह में दीपावली, भाई दूज जैसे कई त्योहारों के कारण कर्चारियों और विद्यार्थियों को कई दिनों की छुटिया देखने को मिली। नवंबर माह में सामान्य और विशेष छुटिया दी गई थी। अब दिसंबर का महीना स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए और कर्मचारियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि इस महीने इन्हे काफी छुटिया मिलने वाली है।

सामान्य छुटियो में रविवार की छुट्टी तो मिलेगी ही लेकिन इसके आलावा इन्हे विशेष दिनों की भी छुट्टियां मिलने वाली है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दिसंबर महीने में विद्यार्थियों को और कर्मचाररियो को लगभग 17 दिन की छुटिया मिलने वाली है। हालांकि, यह ध्यान रखना होगा की छुट्टी अलग अलग राज्य और अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग हो सकती है ।

कुछ स्थानों पर कम तो कुछ स्थानों पर ज्यादा हो सकती है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दिसंबर माह में होने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट बताने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Govt Holidays in December 2024

दिसंबर का महीना साल का अंतिम महीना होता है। साल के अन्य महीनो की तरह ही दिसंबर महीने में भी काफी सारी छुट्टियां रहती है। हालांकि, इस महीने में कोई त्यौहार नहीं आते है फिर भी इस महीने में साप्ताहिक छुट्टियां, जयंती की छुट्टियां और अन्य प्रकार की छुटिया देखने को मिल जाती है।

यह महीना भी कर्मचारियों और विद्यार्थियों के लिए आनंदमय रहने वाला है क्योंकि इस माह में भी कई प्रकार के अवकाश देखने को मिलेंगे। जो विद्यार्थी छुट्टियों का इन्तजार कर रहे है उनके लिए भी ये महीना काफी अच्छा रहने वाला है।

दिसंबर माह में इन दिनों रहेगी छुट्टिया

दिसंबर 2024रविवार
3 दिसंबर 2024सेंट फ्रांसिस जेवियर ( गोवा में बैंक बंद)
8 दिसंबर 2024रविवार
12 दिसंबर 2024नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंक बंद
15 दिसंबर 2024रविवार
18 दिसंबर 2024यु सोसो थाम की पुण्यतिथि के कारण मेघालय में बैंक बंद
19 दिसंबर 2024गोवा मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंक बंद
22 दिसंबर 2024रविवार
24 दिसंबर 2024क्रिसमस की पूर्व संध्या के कारण मिजोरम, नागालैंड और मणिपुर में बैंक बंद
25 दिसंबर 2024क्रिसमस
26 दिसंबर 2024कई जगहों पर क्रिसमस
27 दिसंबर 2024कई जगहों पर क्रिसमस
29 दिसंबर 2024रविवार
30 दिसंबर 2024यु कियांग नांगबाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद
31 दिसंबर 2024नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे
14 दिसंबर 2024दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद

Leave a Comment